अवैध रूप से शराब पिलाने वाले पब और रेस्टोरेंट को बार लाइसेंस देने की तैयारी

ख़बर शेयर करें

सचिव आबकारी के निर्देशों के बाद प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए गए जिसमे लाखो रुपये की अवैध शराब आबकारी विभाग ने वाहनों और होटल व रेस्टोरेंट से बरामद की थी लेकिन अवैध शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट संचालक अपने अवैध पब व बार को वैध कराने के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस की दर्खास्त लगा रहे है। हालांकि आबकारी विभाग भी इसको जारी करने से पहले तमाम पहलुओं पर रिपोर्ट तलब कर रहा है। दरअसल अवैध रूप से शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट का लाइसेंस नियमता जारी नही किया जा सकता है लिहाजा अब लाइसेंस जारी कराने को लेकर कुछ अवैध शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट अपना नाम बदल कर बार जारी कराने की फिराक में है।हालांकि डीईओ देहरादून रमेश बंगवाल ने बताया कि कई रेस्टोरेंट ने बार लाइसेंस के आवेदन किया है जिनसे एनओसी के साथ ही आबकारी निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जारी किया जाएगा।