आर पी सिंह के खिलाफ सत्ता और विपक्ष एकजुट, एक स्वर में हुई कार्रवाई की मांग….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने विशेषाधिकार हनन को लेकर सवाल उठाया मामला इतना गंभीर की विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी कार्रवाई की मांग करते रहे।। प्रीतम सिंह का कहना है कि pmgsy के चीफ इंजीनियर आरपी सिंह जनप्रतिनिधियों का ना तो फोन उठाता है और ना ही बात सुनने के लिए तैयार है जो कि बेहद गंभीर विषय है। उत्तराखंड का यह अधिकारी सरकार पर हावी होने का काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह PMGSY के चीफ़ इंजीनियर आरपी सिंह के खिलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाए थे।जिसमे प्रीतम सिंह के साथ खजनदास भी उनके सुर में सुर मिलाते दिखे। मामले गंभीरता को समझते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए चीफ सेक्रेटरी एस एस संधू को अपने कक्ष में तलब किया और कड़ी फटकार लगाई। विधानसभा अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा है कि विधायक अपने क्षेत्र की जनता द्वारा चुने जाते हैं उनके जनप्रतिनिधि होते हैं वहीं अधिकारी एक जनसेवक है इसलिए अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा इस संबंध में एलबीएस अकादमी मसूरी , आईपीएस अकादमी हैदराबाद और पीसीएस अकादमी नैनीताल को भी पत्र लिखेंगे इसके साथ ही इंजीनियरिंग अकादमियों के साथ भी पत्राचार किया जाएगा ताकि वह भविष्य में बनने वाले अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के बारे में अवगत करवाएं।