उत्तराखंड में सियासी बयानबाजी की धार एकबार फिर तेज हो चुकी है, सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच लगातार तीखी बयानबाजी लगातार जारी है। इस बार सियासी बयानबाजी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने अपना हाथ आजमाया है, उन्होंने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत पर तीखा हमला किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा- हरीश रावत अब राजनीति में हाशिए पर जा चुके हैं और अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए अख़बारों में विज्ञापन देने को मजबूर हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने इसे कांग्रेस के भीतर हरीश रावत की कमजोर स्थिति से जोड़ते हुए कहा कि खुद उनकी पार्टी ने उन्हें किनारे कर दिया है।
“मेरा कोई महत्व नहीं तो भाजपा क्यों है बेचैन”-हरदा
वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की बयानबाजी पर पलटवार किया है। उन्होंने भाजपा के दावों को सिरे से नकारते हुए कहा कि-“अगर उनका राजनीति में कोई महत्व शेष नहीं रहा है तो फिर उन्हें लेकर भाजपा के अंदर इतनी बेचैनी क्यों है”। हरीश रावत ने इसे भाजपा की घबराहट करार देते हुए कहा कि राजनीतिक बयानबाज़ी से सच्चाई नहीं बदली जा सकती। गौरतलब है कि प्रदेश की सियासत में बयानबाजी तेज होती जा रही है जहां एक ओर भाजपा, कांग्रेस को डूबता जहाज बता रही है, तो वहीं कांग्रेस बीजेपी पर अनावश्यक बयानबाज़ी का आरोप लगा रही है। वहीं राजनीतिक गलियारों की ओर से संभावना जताई जा रही है कि आने वाले चुनावी समय में इस जुबानी जंग के और तेज़ होने के आसार हैं।


