देहरादून।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है। सोमवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री दीपम सेठ ने सरदार पटेल भवन, देहरादून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त परिक्षेत्रों एवं जनपद प्रभारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान चुनाव तैयारियों, फोर्स तैनाती, कानून-व्यवस्था तथा निष्पक्ष मतदान की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
पुलिस महानिरीक्षक एवं चुनाव नोडल अधिकारी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को लेकर राज्य भर की पुलिस तैयारियों की जानकारी दी। साथ ही सभी जनपदों के अधिकारियों ने भी अपना फीडबैक प्रस्तुत किया।
डीजीपी सेठ ने आदर्श आचार संहिता के सख्त पालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में कोई ढिलाई न हो। उन्होंने अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर स्वयं निरीक्षण करने को कहा। साथ ही SDRF को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से समन्वय कर आपदा की पूर्व चेतावनी के निर्देश दिए गए हैं।
कांवड़ यात्रा में तैनात बल को समय से चुनाव ड्यूटी हेतु उनके जनपदों में भेजने, पोलिंग पार्टियों की समय से तैनाती, सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं पर निगरानी और अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।
अब तक की गई निरोधात्मक कार्यवाही में राज्य भर से पुलिस ने लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इनमें 20,400 लीटर अवैध शराब (₹1.32 करोड़ मूल्य), 145 किलोग्राम मादक पदार्थ (₹13.70 करोड़ मूल्य) शामिल हैं। 2,778 मामलों में 20,288 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिनमें 7,682 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। राज्य में 86% लाइसेंसी शस्त्र पहले ही जमा कराए जा चुके हैं।
डीजीपी सेठ ने कहा, “पंचायत चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। मतदाताओं को सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
बैठक में पुलिस मुख्यालय और परिक्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे जबकि सभी जनपदों के एसएसपी/एसपी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
