यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे ने बढ़ाया ब्लॉक, अब 7 जनवरी तक रद रहेंगी ये ट्रेनें

ख़बर शेयर करें

देहरादून। ट्रेन से सफर करने वाले जरा ध्यान दें। रेलवे ने ब्लॉक को बढ़ा दिया है, जिसके चलते अब देहरादून आने और यहां से जाने वाली चार ट्रेनें सात जनवरी तक नहीं चलेंगी। वहीं, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, मसूरी और नंदा देवी एक्सप्रेस पर ब्लॉक का असर नहीं रहेगा।

देहरादून स्टेशन के अपर स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि हरिद्वार और लक्सर के बीच लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है। इस कार्य के लिए 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक ब्लॉक लिया हुआ था, जिसे दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।

छह और सात जनवरी को देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी, देहरादून से काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी, देहरादून-इलाहाबाद के बीच चलने वाली लिंक और देहरादून-गोरखपुर के बीच चलने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, मसूरी और नंदा देवी एक्सप्रेस पर ब्लॉक का असर नहीं रहेगा। यह ट्रेन चलती रहेंगी।

देहरादून से रेल सेवाएं

देहरादून से जाने वाली ट्रेन

  • देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस (02056) 5:00
  • देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस (02402) 22:50
  • देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल (04042) 21:20

देहरादून आने वाली ट्रेन

  • नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस (02055) 21:10
  • कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस (02401) 5:40
  • दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल (04041) 08:25