आशारोड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, चार युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 22 जून।
थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र अंतर्गत आशारोड़ी के पास आज तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा आज सुबह करीब 3:10 बजे हुआ जब एक तेज रफ्तार सफेद मारुति रिट्ज कार (HR 42 E 2701) जो सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी, सीमेंट से भरे ट्रोले (HR 63 F 5353) से पीछे से टकरा गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच का हल्ला बोल, किया स्वास्थ्य मंत्री आवास घेराव

कार में सवार सभी युवक हरियाणा के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान अंकुश पुत्र अजीत, पारस पुत्र जयकरण, दोनों निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत; अंकित पुत्र राजेश, निवासी मेरिडा तहसील जुलाना, जिला जींद; तथा नवीन पुत्र नरेश, निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। जबकि कार में सवार पांचवें युवक विनय पुत्र विजय, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत को गंभीर हालत में उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  मुनस्यारी क्षेत्र में पानी को लेकर मचा त्राहिमाम, आंखे मूंदे बैठा है जल संस्थान

घटना की सूचना मिलते ही थाना क्लेमेंटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके देहरादून पहुंचने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड NEP 2020 कार्यान्वयन: डायट देहरादून में 3 दिवसीय ट्रेनिंग शुरू

घटना में शामिल ट्रोले को कब्जे में ले लिया गया है और चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार, निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात कोतवाली, जिला सहारनपुर से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।