देहरादून जनपद में घटित अपराध की रोकथाम / वर्कआउट के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 3.12.2020 से 15 दिवस का ‘‘आपरेशन थर्ड आई‘‘ (c.c.t.v) नाम से विशेष अभियान चलाये जाने के आदेश पारित किये है। जिसका मुख्य उदेश्य अपराध की रोकथाम /वर्कआउट के साथ – साथ अपराधियो में खौफ पैदा करना व जनपद देहरादून को सी0सी0टी0वी0 ग्रीड बनाये जाने के मामले में देश का सर्वोत्तम स्थान बनाना है । डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया.
1-अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थान जो अपराध के दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं, उन स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये तथा इन स्थानों में लगाये जाने वाले (c.c.t.v) कैमरों की संख्या का आकलन कर कैमरे लगाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन स्थानों को चिन्हित करते हुये जन सहयोग/जन प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उक्त स्थानों पर (c.c.t.v) कैमरे लगाना सुनिश्चित करें।
2-समस्त चौकी एवं हल्का प्रभारी व्यक्तिगत रूप से ऐसे स्थान चिन्हित करेंगे जहॉ(c.c.t.v) कैमरों की संख्या कम हो।
3-अभियान के दौरान लगाये जाने वाले (c.c.t.v) कैमरों की फनंसपजल (गुणवत्ता) पर विशेष फोकस किया जाये, सभी थाना/हल्का/चैकी प्रभारी प्रयत्न करें, अभियान के दौरान जो भी कैमरे लगाये जायें उनकी गुणवत्ता उच्च कोटि की हो, जैसे Night vision, IP camera, एंव सभी camera में बैकअप कम से कम एक माह को हो।
4-बाजार क्षेत्रों में/रूटों पर यह फोकस किया जाये कि कैमरे का रूख ऐसी दिशा में हो जिसमें संदिग्ध अपराधी/वाहन की पहचान हो सके।
5-सभी चीता मोबाईल अपनी-अपनी बीट पुस्तिका में निर्धारित फार्मेट (प्रारूप) में (c.c.t.v) सम्बन्धी सूचना को रखेंगे, जिससे उनके क्षेत्र में घटित अपराध की रोकथाम/वर्कआउट के दृष्टिगत सहयोग मिल सके।
6-समस्त थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप से व्यापार मण्डल/रेजिडेंट वैलफेयर सोसाइटी आदि से अनुरोध कर अधिक से अधिक (c.c.t.v) लगवा कर अभियान को सफल बनायेंगे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा यह भी निर्देश दिये गये है कि उक्त अभियान के 15 दिवस बाद एक Mock Drill की जायेगी, जिसमें सभी थाना/चौकी प्रभारियों/चीता मोबाइलों के कायों की समीक्षा की जायेगी जिस भी थानाध्यक्ष /चौकी प्रभारी द्वारा सबसे अच्छा कार्य किया जायेगा उसको नगद ईनाम भी दिया जायेगा।
आपरेशन को सफल बनाने हेतु सम्पूर्ण अभियान के नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध होंगे। जिनके सहायक नोडल अधिकारी अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर एवं नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी मसूरी होंगे।