शिक्षा विभाग में भी आए दिन अधिकारी नए गुल खिला रहे हैं रामनगर बोर्ड में पिछले लंबे समय से शोधकर्ताओं के 4 पद रिक्त पड़े हैं जिसको लेकर दो शिक्षकों के द्वारा आवेदन किया गया था लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी सम्बंधित फाइल मंत्रालय में ही दबी रही । अब मुख्यमंत्री ने राज्य में तबादलों पर रोक लगाते हुए अनुकंपा के आधार पर ही तबादले किए जाने के निर्देश जारी किए तो लंबे समय से सोए हुए शिक्षा विभाग ने भी चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए उठापटक शुरू कर दी सूत्रों की माने तो 6 माह बीत जाने के बाद अब मंत्रालय इस फाइल को आगे बढ़ाते हुए चहेतों को लाभ पहुंचाने की तैयारी कर रहा है सूत्रों की माने तो जिन शिक्षकों के द्वारा रामनगर बोर्ड में जाने का आवेदन भी नहीं किया था उन शिक्षकों को भी इसमें शामिल करते हुए नियुक्ति दिए जाने की तैयारी की जा रही है। निदेशालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नियुक्ति को लेकर भेजे आवेदन में उन शिक्षकों के नाम जोड़े जाने की तैयारी हो रही है जिनके द्वारा आवेदन तक नही किया गया है।। ऐसे में खुद शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को भी मामले के गंभीरता को समझने की जरूरत है जिससे नियमो के अनुरूप शिक्षकों को तैनाती मिल सके।