निजी चैनल द्वारा उनके सर्वे को कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा गलत और भ्रामक रूप से दिखाए जाने पर गौतम बुद्ध नगर (Noida) में FIR दर्ज हुई है चैनल द्वारा चुनाव को लेकर जो सर्वे दिखाया गया उस पर कांग्रेस पार्टी के नेता को स्क्रीन से छेड़छाड़ का पोस्टर बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया, जिस पर चैनल ने आपत्ति दर्ज की और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में पुलिस से शिकायत की है Noida पुलिस द्वारा fir के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।इससे पूर्व भी कांग्रेस के द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर शराब के संग्रह को लेकर एक वीडियो प्रसारित कराया गया ।भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उन्हें कड़ी चेतावनी भी जारी की थी कि बिना तथ्यों के आधार पर उन्होंने आरोप लगाया है और जो कि जांच के बाद असत्य पाया गया और उन्हें भविष्य में इस तरह की टीका टिप्पणी हेतु आयोग द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगे हैं, निरंतर चुनाव संहिता के नियमों को दरकिनार करके जीत के लिए खूब तोड़ जोड़ की जा रही है