देहरादून, 19 सितम्बर 2025 — आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई सामने आई। अभियान की अगुवाई ऋषिकेश क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने की। अभियान के दौरान सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कैंचीवाला मार्ग, अटकफार्म से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में अभियुक्त करण पुत्र सीताराम को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई ने एक बार फिर माफिया नेटवर्क की कमर तोड़ने की विभागीय प्रतिबद्धता को दर्शाया है। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल तक विशेष निगरानी अभियान लगातार संचालित हो रहे हैं। इस अभियान की निगरानी स्वयं संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में ऋषिकेश क्षेत्र की टीम ने यह सफलता हासिल की।
प्रेरणा बिष्ट लंबे समय से अपने सख्त रुख और बेखौफ कार्यशैली के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश क्षेत्र में अब तक हजारों लीटर अवैध शराब जब्त कर माफियाओं के इरादों पर पानी फेर दिया है। उनके नेतृत्व में हुई कार्रवाइयों से शराब माफियाओं में खासा खौफ व्याप्त है। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों का भी कहना है कि आबकारी विभाग की सक्रियता से अवैध शराब का कारोबार तेजी से प्रभावित हुआ है।
आज की कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के साथ उप आबकारी निरीक्षक शोबन सिंह रावत, प्रधान आबकारी सिपाही नौशाद, भीम और अनु रानी भी शामिल रहे। टीम ने सघन छापेमारी कर मौके से कच्ची शराब बरामद की और अभियुक्त को हिरासत में लिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी और सख्ती से जारी रहेगा, ताकि त्योहारों के मौसम में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि को बढ़ावा न मिल सके।
आबकारी विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई केवल एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे जनपद में नियमित रूप से छापेमारी की जाएगी। विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे अवैध शराब की बिक्री और निर्माण की जानकारी तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
इस ताजा कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि आबकारी विभाग और विशेषकर निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं हैं। सख्त निगरानी और त्वरित छापेमारी ने अवैध शराब कारोबारियों की नींद उड़ा दी है।
