आबकारी विभाग के अधिकारियों को वर्दी से परहेज

ख़बर शेयर करें

कभी वर्दी को अपनी शान समझ कर पहना जाता था लेकिन अब वर्दी को पहनने में ही आबकारी विभाग के अधिकारी ही तौहीन समझ रहे हैं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त स्तर तक अधिकारियों को वर्दी पहनने का प्रावधान है लेकिन उत्तराखंड आबकारी विभाग के अधिकारी वर्दी पहनने को अपनी शान के खिलाफ समझते हैं राज्य में पिछले लंबे अरसे से गिनती भर अधिकारी ही ऐसे होंगे जो आबकारी विभाग में वर्दी पहनते हो । वरना वर्दीधारी होने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी वर्दी को नहीं पहनते हैं जिसको लेकर बड़े अधिकारी भी आंखें मूंदे बैठे हैं । राज्य में आए दिन छापेमारी अभियान चलाए जाते हैं धरपकड़ होती है लेकिन कुछ सिपाही अधिकारियों को छोड़कर कोई भी वर्दी में दिखाई नहीं देता जिससे साफ पता चलता है कि यह अधिकारी वर्दी को शान के खिलाफ समझ रहे हैं। सहायक आयुक्त से नीचे की रेंक के अधिकारियों के लिए वर्दी धारण किए जाने का प्रावधान है लेकिन यहाँ तो इक्का दुक्का सिपाहियों को छोड़ कर कोई भी वर्दी नही पहनता। हालांकि 2019 में आबकारी आयुक्त सुशील कुमार ने सहायक आयुक्त स्तर तक का कोई भी कार्मिक बिना वर्दी दबिश नहीं देने के आदेश जारी किये थे। आयुक्त की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि कोई भी सिपाही, प्रधान सिपाही, निरीक्षक व सहायक आयुक्त जब भी दबिश में जाएंगे तो उन्हें वर्दी पहननी होगी। जो भी कार्मिक बिना वर्दी दबिश करता पाया गया तो इसे सेवा नियमावली का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।