आबकारी विभाग की तैयारियों को नही लगे पंख
131 बंद दुकानों में से महेज 22 दुकानों को खुला पाए विभाग के अधिकारी
109 शराब की दुकानें अभी भी प्रदेशभर में बंद
लंबी कार्य योजना बनाने के बाद भी नही खुल सके ज्यातर दुकानें
दुकानों के खुलने से सिर्फ 30 करोड़ का राजस्व ही जुटा सकेगा विभाग
आज टेंडर के माध्यम से पौड़ी 1,दून 1
उत्तरकाशी 1, टिहरी 3,हरिद्वार 10, अल्मोड़ा 2, पिथौरागढ़ 2,नैनीताल की 2 दुकानें ही खुला पाए अधिकारी
ऊधमसिंह नगर 23, बागेश्वर 4 बंद पड़ी दुकानों के लिए नही मिला एक भी आवेदन
दोनो ही जनपदों पर अधिकारियों का रहेगा फोकस
