देहरादून, स्वास्थ्य महकमा किसके इशारे पर चल रहा है जब ना मुख्यमंत्री और ना ही विभागीय मंत्री को ही जेसी पांडे की पुनः नियुक्ति के मामले में कोई जानकारी है ऐसे में भला स्वास्थ्य विभाग का मिस्टर इंडिया कौन रहा जिसने जे सी पांडे के लिए इतनी बड़ी पैरवी तक कर दी जो आदेश स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेकर एमडी एनएचएम कार्यालय तक पहुंच गए।। पहले स्वास्थ्य मंत्री ने पुनर्नियुक्ति मामले जानकारी से इंकार किया तो अब मुख्यमंत्री ने भी मामले की जानकारी ना होने की बात कही।। अब तो मामला और भी गंभीर होता चला जा रहा है जब मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को शुरुआती दौर में पुनर्नियुक्ति के मामले में कोई जानकारी नहीं थी मीडिया ने मामला मंत्री और मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया तो दोनों ने जानकारी से इंकार कर दिया अब भला स्वास्थ्य विभाग किस के इशारों की कठपुतली बना हुआ है यह अपने आप में जांच का विषय है पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जैसी पांडे की नियुक्ति के मामले पर सरकार पर सवाल खड़े किए थे लेकिन जब सरकार को ही नियुक्ति की जानकारी नहीं है तो फिर भला स्वास्थ्य विभाग का मिस्टर इंडिया कौन रहा ये किसी के गले नही उतर रहा है।।
