समाचार4u खबर पर लगी शासन की मोहर

ख़बर शेयर करें

समाचार4u की खबर पर लगी शासन की मोहर उत्तराखंड शासन ने एंटीजन टेस्ट के बाद अब rt-pcr के रेट भी निर्धारित कर दिए हैं जिससे अब लोग प्राइवेट पैथोलॉजी में अपना आरटी पीसीआर टेस्ट 1500 रुपए में करवा सकेंगे वहीं प्राइवेट अस्पतालो के द्वारा रिकमेंड आरटी पीसीआर टेस्ट सरकारी लैब में 1400 रुपये में किया जा सकेगा ।समाचार फॉर यू ने खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था जिसके बाद आज उत्तराखंड शासन की मुहर भी समाचार4u की खबर पर लग गई है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात..