देहरादून, राजधानी देहरादून की 53 इंपोर्टेड लिकर शॉप को फिलहाल बंद कर दिया गया है समाचार 4U ने खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था जिसमें परचून की दुकान पर दिए गए शराब के लाइसेंस के मामले में नियम और कानून का उलंघन होना साफ तौर पर बताया गया था जिसके बाद अब राजधानी देहरादून के अलग-अलग इलाकों में खुली दुकानों को फिलहाल बंद कर दिया गया है आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है आबकारी अधिकारियो ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश के बाद राजधानी देहरादून में छापेमारी की जा रही है जिन दुकानों में खामियां पाई जायेंगी उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।। राजधानी देहरादून में कौड़ियों के भाव खुली इंपोर्टेड शराब की दुकानें चर्चाओं का विषय बनी हुई है जो विभाग के अधिकारियों को भी असहज करने का काम कर रही है