बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड,एक बदमाश घायल दूसरा फरार

ख़बर शेयर करें

देहरादून आसन बैराज पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड

एक बदमाश मुठभेड़ में घायल दूसरा फरार ,

आसपास के क्षेत्र में लगातार कांबिंग जारी सारे क्षेत्राधिकार व थानाअध्यक्ष लगातार कर रहे कांबिंग,

यह भी पढ़ें -  शासन ने तीन अधिकारियों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी....

घायल बदमाश के दो गोली लगी उपचार हेतु तत्काल चिकित्सालय ले जाया जा रहा है

एसएसपी देहरादून स्वयं मौके पर मौजूद

घटना में शामिल अभियुक्तों द्वारा जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में मंडी थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में दो लूट की घटना को दिया था अंजाम

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

सहारनपुर की लूट की दोनो घटना में आज मुठभेड़ में घायल

25000 का इनामी अभियुक्त जहांगीर भी अपने साथियों के साथ था शामिल मुठभेड़ की

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

सूचना व लूट की जानकारी प्राप्त करने SOG
सहारनपुर की टीम पहुंची विकासनगर,दी अभियुक्तों के बारे में अन्य जानकारी