देहरादून: शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। आयुक्त आबकारी के निर्देश पर मसूरी सेक्टर के आबकारी निरीक्षक बीके जोशी ने भाऊवाला स्थित अतुल्य रिजॉर्ट में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतुल्य रिजॉर्ट में आयोजित एक शादी समारोह में पंजाब से अवैध रूप से लाई गई शराब परोसी जा रही थी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक बीके जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रिजॉर्ट की तलाशी ली। तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब की बोतलें बरामद की गईं, जिन पर स्थानीय कर का भुगतान नहीं किया गया था और न ही वैध लाइसेंस मौजूद था।
निरीक्षक जोशी ने बताया कि शादी समारोह के नाम पर रिजॉर्ट में बड़े पैमाने पर शराब पिलाई जा रही थी, जबकि इसके लिए न तो किसी प्रकार की अनुमति ली गई थी और न ही शराब का कोई वैध स्रोत मौजूद था। पंजाब से लाकर शराब को यहां पिलाना नियमों का उल्लंघन है, और इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मसूरी क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है और विभाग लगातार इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। बीते कुछ महीनों में मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की खपत और बिक्री की कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है।
अतुल्य रिजॉर्ट में की गई छापेमारी को इसी अभियान का हिस्सा बताया जा रहा है। विभाग का कहना है कि राज्य में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, रिजॉर्ट प्रबंधन के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और शराब की सप्लाई चेन की जांच भी शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य रिजॉर्ट और होटल संचालकों में भी हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
