कुमाऊं मंडल में 15 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों के तबादलो पर शिक्षक संघ नाराज, डीजी शिक्षा से पुनः परीक्षण कराने की की मांग…..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राजकीय शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी ने आज डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी से मुलाकात कर उन्हें 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।। उन्होंने महानिदेशक शिक्षा से मांग करते हुए कहा कि अटल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्यों के बदले समान गुणांक प्रदान किए जाएं तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्य के बदले उपार्जित अवकाश के आदेश जारी करने की मांग की । इसके साथ ही कुमाऊं मंडल में 15% से अधिक हुए तबादलों की भी जांच की मांग की गई इसके साथ ही सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकें राष्ट्र भाषा हिंदी में उपलब्ध कराए जाने की भी मांग रखी गई, शिक्षको की मांगो पर डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने सभी मांगों पर सकारात्मकता दिखाते हुए शिक्षक नेताओं को तमाम मांगों पर अमल किए जाने का आश्वासन भी दिया।।