संगीत जगत में अपनी मधुर आवाज से अलग पहचान स्थापित करने वाले, प्रसिद्ध टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल के प्रतिभागी, रतनगर्भा उत्तराखंड के चंपावत जिले के गांव वल्चौड़ा निवासी पवनदीप राजन के घर जाकर उनके परिवार जनों से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि पवनदीप ने उत्कृष्ट गायकी द्वारा संपूर्ण विश्व में देश- प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही संपूर्ण प्रदेशवासियों को भी गौरवान्वित किया है।उन्होंने देवी माँ नंदा और सुनंदा से पवनदीप राजन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समस्त प्रदेशवासियों से पवनदीप राजन को ज्यादा से ज्यादा वोट कर ‘इंडियन आइडल (Indian Idol)’ में विजेता बनाने की अपील की।