देहरादून,चुनाव से पहले मंदिर मस्जिद की राजनीति एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है…इस कड़ी में अब भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मस्जिद से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं .. किसी वीडियो पर अब कांग्रेस ने भी भाजपा की तुष्टिकरण की राजनीति को आड़े हाथ लेते हुए सरकार के इस मंत्री पर चुनाव से पहले वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश करने का आरोप लगाया है। देवभूमि उत्तराखंड में भी तुष्टीकरण की राजनीति करने से राजनेता बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के उस वायरल वीडियो का है जिसमें वह मस्जिद से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के इस मंत्री को आड़े हाथ लिया है। आपको बता दें कि धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और ऐसे में उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि एक धर्म विशेष के लोगों को प्रभावित करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरीमा दसौनी कहती है कि राम का नाम लेकर राजनीति करने वालों को अब मस्जिद जाने की जरूरत पड़ने लगी है उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ध्रुवीकरण की राजनीति करती है और इस बार धन सिंह रावत का यह वीडियो इस बात को प्रमाणित कर रहा है।देश में भगवा और श्री राम का नाम लेकर राजनीति करने का आरोप झेल रही भाजपा को इस बार इस वीडियो के चलते चुनाव से पहले कांग्रेस के आरोपों का जवाब भी देना पड़ रहा है दरअसल जिस तरह से कांग्रेस ने आक्रामक रूप में धन सिंह रावत के वीडियो को आड़े हाथ लिया है उसके बाद भाजपा इस पर बैक फुट में दिखाई दे रही है भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी कहते हैं कि कांग्रेस को इस तरह के आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वह खुद ऐसे कई आरोपों में घिरी हुई है।