उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा क्षेत्र में हुए भीषण हिमस्खलन में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आज रेस्क्यू टीम ने 14 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे अब तक कुल 47 मजदूरों का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं, अभी भी 8 मजदूर लापता हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
राज्य सरकार और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद राहत कार्यों की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्र में काम कर रही हैं। भारी बर्फबारी के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी ताकत से जारी है।
सरकार ने प्रभावित मजदूरों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
