आबकारी आयुक्त के सख्त आदेश पर हरिद्वार में हुई बड़ी कार्रवाई,अवैध शराब का जखीरा बरामद.

ख़बर शेयर करें


हरिद्वार, राज्य में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्ती लगातार देखने को मिल रही है। आबकारी आयुक्त के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत पूरे प्रदेश में एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है, जिससे शराब तस्करों में विभाग की कार्रवाई को लेकर खौफ का माहौल बन गया है। वहीं आबकारी विभाग भी अवैध शराब के नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है और तमाम आधुनिक संसाधनों से लैस होकर लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार जनपद में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी आयुक्त द्वारा चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार कैलाश चंद्र बिंजोला के निर्देशन में क्षेत्र-एक हरिद्वार में यह कार्रवाई की गई। आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने रायपुर धरेड़ा क्षेत्र में दो अलग-अलग घरों पर दबिश दी।
छापेमारी के दौरान टीम ने दोनों घरों से लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। मौके पर ही अवैध शराब को जब्त कर लिया गया और संबंधित आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत दो अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए। विभागीय कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया।
आबकारी विभाग का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि राज्य में अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।