मेडम आपकी तारीफ !

ख़बर शेयर करें

उत्तखण्ड वन विभाग में मेडम का अलग ही ओरा दिखाई दे रहा है और दे भी क्यों नही। मेडम वन विभाग के सबसे बड़े अधिकारी की पत्नी जो है। वन विभाग के कार्यक्रम में फॉरेस्ट के सबसे बड़े अधिकारी की पत्नी चर्चा का विषय बनी रही है। कार्यक्रम में उदबोधन कर रहे पीसीसीएफ जयराज ने पूरे कार्यक्रम को ही अपनी पत्नी साधना जयराज को ही समर्पित कर दिया। उन्होंने अपनी पत्नी की तुलना दसरथ मांझी से कर दी। कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री के सामने मंच से वन विभाग के अधिकारी ने अपनी पत्नी की तारीफ में इतने कसीदे पड़ दिए मानो जैसे कार्यक्रम सरकारी नहीं बल्कि पीसीसीएफ जयराज का निजी रहा हो।