देहरादून। उत्तराखंड में शराब के दाम बढ़ाने की योजना पर फिलहाल विराम लग गया है। शासन के द्वारा शराब की कीमतों पर वैट (VAT) लगाकर दाम बढ़ाने के फैसले को लेकर हाईकोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने शासन के निर्णय पर स्टे लगा दिया है। हाईकोर्ट के इस अंतरिम आदेश के बाद राज्य में शराब के दाम फिलहाल नहीं बढ़ेंगे।गौरतलब है कि पिछले दिनों शासन ने राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से शराब पर वैट लगाने की योजना बनाई थी। इस प्रस्ताव के सामने आते ही शराब के शौकीनों में चिंता बढ़ गई थी। आम लोगों का कहना था कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं पर शराब के दाम बढ़ना अतिरिक्त बोझ साबित होता। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग आशंकित थे कि दाम बढ़ने से शराब की अवैध तस्करी और पड़ोसी राज्यों से शराब लाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल सकता है। शासन के इस फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में तर्क दिया गया कि अचानक वैट से न केवल उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा, बल्कि इससे अवैध शराब के कारोबार को भी बढ़ावा मिल सकता है, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था और राजस्व दोनों प्रभावित होंगे। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फिलहाल शासन के फैसले पर रोक लगा दी है और अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।हाईकोर्ट के इस आदेश को शराब उपभोक्ताओं के लिए राहत के तौर पर देखा जा रहा है।।


