देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में देर रात्रि लगभग 1 बजे आबकारी आयुक्त के निर्देश पर गठित एक संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। संयुक्त टीम का पर्यवेक्षण संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान द्वारा किया गया, जबकि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। टीम का नेतृत्व जनपदीय प्रवर्तन प्रभारी प्रेरणा बिष्ट ने किया।
चेकिंग अभियान के दौरान सहसपुर क्षेत्र में एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 10 पेटी “999 फाइन व्हिस्की – फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली” बरामद की गई। कार में सवार दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद टीम ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए सहसपुर क्षेत्र के एक संदिग्ध मकान में दबिश दी, जहां से और 10 पेटी “फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली” अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यहां से एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर 20 पेटी अवैध अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की गई है, जिन पर “फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली” अंकित था, जो स्पष्ट तौर पर अंतरराज्यीय तस्करी का संकेत देती है।
संयुक्त टीम में सेक्टर 2 के आबकारी निरीक्षक विजेंद्र भंडारी, मसूरी के आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार जोशी, उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, एस.एस. रावत, आशीष प्रकाश मैठाणी सहित हेड कांस्टेबल अर्जुन, राकेश, हेमंत, भास्कर, भीम, गजेंद्र और नौशाद शामिल रहे। टीम द्वारा लगातार पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संदिग्ध स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगामी दिनों में यह अभियान और तेज़ किया जाएगा।
