कोटद्वार लूट का खुलासा, पुलिस टीम को 20 हजार के इनाम की घोषणा

ख़बर शेयर करें

थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल में व्यापारी प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 रामफूल सिंह निवासी सिताबपुर, कोटद्वार स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर घर के सदस्यों को बन्धक बनाकर, तमन्चो व चाकू के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना कोटद्वार पर मु0असं० 335/2020 धारा 395/ 398 मादवि पंजीकृत किया गया। इस जघन्य घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये डी0आई0जी0 गढ़वाल द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु जनपद पौड़ी पुलिस के साथ परिक्षेत्र स्तर से भी एक टीम का गठन किया गया तथा टीम को शीघ्र घटना के अनावरण के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की लगातार मोनिटरिंग की गई जिसके फलस्वरूप दिनांक 03-01-2021 को देर सायं घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुये उक्त डकैती की घटना में सम्मिलित 05 पेशेवर अपराधियों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चरथावल मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। पूछताछ के दौरान दिनांक 13.09 2020 को थाना कनखल, जनपद हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत शराब कारोबारी को गोली मारकर, उसके पास रखे 2200000/रू0 ( ₹ बाइस लाख ) लूट कर ले जाने की घटना कारित किया जाना भी बताया गया।उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कनखल पर मु०अ०स० 298/2020 धारा 324 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तगण पश्चिमी उत्तरप्रदेश के पेशेवर अपराधी है तथा इन पर पूर्व से ही डकैती, हत्या लूट व अन्य अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है एवं दोनों घटनाओं में लूटी गई सम्पत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा ₹ 20000 एवं डी0आई0जी0 गढ़वाल रेंज महोदया द्वारा ₹5000 नकद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गई। डीजीपी अशोक कुमार ने भी पुलिस टीम को 20 हजार का पुरस्कार साथ ही अवार्ड के लिए घोषणा की।