कॉर्बेट पार्क में घूमने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी, कॉर्बेट पार्क खोले जाने के आदेश जारी

ख़बर शेयर करें

मई से कोरोना महामारी के चलते बंद कॉर्बेट पार्क मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। पर्यटकों की आमद को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।  कॉर्बेट पार्क मई में सैलानियों के लिए बंद कर दिया था।कोरोना के चलते और प्रदेश  भर के तमाम संरक्षित क्षेत्रों राष्ट्रीय पार्क को वन्य जीव विहार , जू टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों पर 29 जून तक लगाई गई थी रोक अब तमाम क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों पर लगी रोक को वन विभाग ने हटा लिया है इसको लेकर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने आदेश जारी कर दिए हैं साथ ही निर्देश दिए गए हैं की कॉविड संक्रमण से बचाव के तमाम रोकथाम का अनुपालन किया जाएगा इस संबंध में स्थानीय प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाए रखेंगे पर्यटन संबंधी पूर्व में प्रचलित नियमों का पालन किया जाएगा