कनक की गिरफ्तारी से खफा कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला

ख़बर शेयर करें

ऋर्षिकेश विधानसभा में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के युवा नेता कनक धनै के द्वारा चलाऐ जा रहे 14साल 14 सवाल कमीशनखोरी बंद करो आंदोलन के बीच गुरूवार को सरकार की नीति के चलतें कनक धनै को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने विरोध में आज ऋषिकेश कोयल घाटी में पुतला दहन कर विरोध व्यक्त किया। जिसमे पार्टी नेता मंजू देवी,रीना देवी ,बीना देवी,आशा देवी,सरिता भंडारी,संगीता नेगी,प्रीति कंडारी,सर्तिमा कलूरा,मनु रावत,सीमा भट्ट,विमला देवी,सविता राणा,ममता येरी, नराज सिंह नेगी,मीट्ठन सिंह कंडियाल,शिवेंद्र रावत,अनूप नेगी,दीपक रांगर,रवि कालूरा,राजेन्द्र रावत,अमित रावत,प्रमोद गुसाई भी शामिल थे।