कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच दिखा सीएम तीरथ सिंह रावत का एक्शन, आज सुबह ही पहुँचे प्राइवेट अस्पताल, किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

देहरादून। कोविड को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत पूरी तरह फ्रंट फुट पर हैं। सिस्टम को टाइट बनाने में जुटे सीएम ने अब ग्राउंड पर भी reality चेक शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सीएम अचानक कैनाल रोड स्थित सिनर्जी हॉस्पिटल पहुँचे और यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित

सुबह 8 बजे के करीब सीएम अचानक सिनर्जी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुँचे और वहां उन्होंने कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निदेशक डॉ कृष्ण अवतार से चर्चा की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने अपना चेक उप भी अस्पताल में कराया।