राज्य में कोविड 19 के नियम बन रहे मजाक

ख़बर शेयर करें

राज्य में कोविड-19 को लेकर जो नियम बनाए गए हैं वह अब मजाक बनते दिखाई दे रहे हैं जी हां राजधानी देहरादून में एक बार फिर यह अनोखा कारनामा दिखाई दिया। यूं तो पीपीई किट पहनने व इसके डिपोजल को लेकर कुछ नियम बनाए हैं लेकिन उन नियमों की अनदेखी जमकर की जा रही है राजधानी देहरादून की सबसे वीवीआईपी सुभाष रोड जहां से मुख्यमंत्री से लेकर खुद मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक तक गुजरते हैं उसी रास्ते पर कई पीपीई किट फेंकी गई है जो खुद बयां कर रहा कि राज्य में कोरोना के नियमो कितनी मुस्तेदी के साथ फॉलो किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात..