उत्तराखंड आबकारी विभाग में तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसमे 2 सब इंस्पेक्टर व 11 सिपाहियों समेत 1कार्यलय सहायक के तबादले किए गए हैं उपनिरीक्षक हीरा बल्लभ भट्ट को मण्डली प्रवर्तन से माँ शीतल बॉटलिंग प्लांट , देवेंद्र सिंह पुंडीर नारसन चेक पोस्ट से आरबीएनएस चीनी मील लक्सर,भेज गया। दीपचंद गुलाम सैदपुर से मसूरी भेजे गए नौशाद अली मोहन अनुज्ञापन से रुद्रपुर भेजे गए पूनम पवार मसूरी से तिमली चेक पोस्ट भेजी गई विनीता बिष्ट ऋषिकेश से डोईवाला चीनी मिल भेजी गई पिंकी को डोईवाला चीनी मिल से मुख्यालय अर्जुन सिंह मुख्यालय से ऋषिकेश लव शर्मा जनपदीय प्रवर्तन से हरिद्वार पारुल देहरादून सेवन अनुज्ञापन देहरादून शिवराज सिंह जनपद में परिवर्तन हरिद्वार से चकराता नवीन नौटियाल ऋषिकेश से क्षेत्र तीन लक्सर हरिद्वार, हिमांशु सिंह तिमली से देहरादून सेक्टर 1, भेजे गए सभी सिपाहियों को तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एक कार्यलय सहायक नरेंद्र नाथ को चंपावत से नैनीताल भेजा गया। आबकारी आयुक्त सुशील कुमार ने किए तबादला आदेश जारी