आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मासिक क्राइम मीटिंग ली जिसमे गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षको को जनपदों की व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश जारी किए, गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में निरुद्ध अपराधियों की सम्पत्ति के स्त्रोतो की जानकारी कर ऐसी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये जिससे प्रभावी रुप से ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों की पैरवी भी आवश्यक रुप से सुनिश्चित की जाय।पोक्सो से सम्बन्धित अपराधों में अभियुक्तो की गिरफ्तारी करते हुए निर्धारित समय सीमा में आरोप-पत्र न्यायालय में प्रेषित कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाय। सूचना के अधिकार सम्बन्धित सूचनाओं को अनावश्यक रुप से लम्बित न रखते हुए निर्धारित समय सीमा में आवेदक को सूचना दिए जाने पर भी आईजी ने आदेश दिए । कोविड-19 संक्रमण में उत्तरोत्तर वृद्धि के दृष्टिगत संक्रमण की रोकथाम हेतु जन-जागरुकता के साथ ही सोशल-डिस्टैंसिंग का सख्ती से पालन कराने के लिए अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए मृतक आश्रित/लम्बित पुलिस पेंशनर सम्बन्धी प्रकरणों को विशेष महत्ता देते हुए 1 सप्ताह में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के साथ ही अगले 06 माह के अन्तराल में सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों की सूची तैयार कर पेंशन सम्बन्धी सम्पूर्ण औपचारिकता पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी विधान सभा सत्र के दिनांक 23.09.2020 को प्रारम्भ होने के दृष्टिगत अनलॉक -4 की गाईडलाइन के अनुरुप कानून/सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चत करने हेतु जनपद देहरादून को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही माह के अन्तिम सप्ताह में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेंज के जनपदों का भ्रमण/निरीक्षण करने हेतु भी समस्त जनपद प्रभारियों को अवगत कराया गया।