कुंभ घोटाले की जांच 10 दिन मे पूरी करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली सरकार में कुंभ को भव्य और दिव्य जरूर बनाया गया है लेकिन इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा घोटाला भी कर दिया गया।। जिसको लेकर सरकार की चौतरफा फजीहत हो रही है।। वही अधिकारियों को बचाने के लिए भले ही कंपनी के एक मुलाजिम को विजलेंस ने गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इतने बड़े खेल को अंजाम देने वाले किसी भी अधिकारी पर अभी तक शिकंजा नहीं कसा गया है ।। जिससे साफ हो गया है कि जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली सरकार में ये महज एक नारा ही है जमीनी हकीकत से इसका कोई वास्ता नही है।। अब स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को 10 दिन के भीतर जांच पूरी करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि राज्य में घोटालेबाज अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।