कोविड को लेकर: देहरादून समेत उत्तराखंड में अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश…

ख़बर शेयर करें

देहरादून: देश के कई हिस्सों में कोविड संक्रमण के मामलों में को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। राज्य की राजधानी देहरादून समेत सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें कोविड संक्रमितों की जांच बढ़ाने और निगरानी प्रणाली (सर्विलांस) को मजबूत करने के निर्देश शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

निर्देशों में यह भी कहा गया है कि अस्पतालों को कोविड के लक्षणों वाले मरीजों की पहचान कर तुरंत टेस्ट कराना होगा, ताकि समय रहते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को एक्टिव सर्विलांस टीम तैनात करने के लिए कहा गया है। संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की निगरानी पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

केंद्र ने भी राज्य को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड की स्थिति पर नजर बनाए रखें और जरूरी कदम उठाएं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश के कई राज्यों में कोविड के नए मामले दर्ज किए जा रहे है, जिसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें सक्रिय हो गई हैं।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की की समीक्षा ....