उत्तराखंड में 2013 आपदा की याद हुई ताजा, राज्य में हुआ अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें

जनोद चमोली में अलकनंदा ग्लेशिर फटने की सूचना है, पानी का बहाव तेज़ी से बढ़ेगा। सभी फायर स्टेशन/ थाने, विशेष रूप से श्रीनगर, जोशीमठ, गोपेश्वर, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, ऋषिकेश, मुनि की रेती अलर्ट पर रहें, समस्त राफ्टिंग कैंसिल। फायर, थाना sdrf को अलर्ट।
फायर स्टेशन जोशीमठ से कर्मचारी मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रहे है।चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से ऋषिगंगा नदी में आई बाढ़ से ऋषिकेश क्षेत्र में भी गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना तथा आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा ऋषिकेश त्रिवेणी घाट परिसर तथा नदी के किनारे स्थित अन्य घाटो से लोगो को लाउडस्पीकर के माध्यम से सचेत कर तत्काल खाली कराया जा रहा है।