राजधानी दून के इस थाने में पिटाई का वीडियो को रहा जमकर वायरल….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, क्लेमेट टाउन थाने मैं एक युवक ने दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर दी

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

यह भी पढ़ें -  भ्रामक सर्वे रिपोर्ट से देहरादून की छवि पर प्रहार, महिला सुरक्षा में नजीर पेश कर रहे SSP अजय सिंह, देहरादून को बना रहे सुरक्षित शहर का मॉडल”...

क्लेमेट टाउन थाने का एक और वीडियो सामने आया

जिसमें रिटायर्ड फौजी का बेटा थाने के अंदर हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहा

दूसरे वीडियो में युवक थाने के अंदर ही रेसलिंग करते हुऐ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें -  रात के अंधेरे में भी शराब माफियाओं पर भारी पड़ी प्रेरणा बिष्ट, दो तस्कर गिरफ्तार...