उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी हाईवे पेट्रोलिंग की व्यवस्था शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है जिससे कि हाइवे पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। अब पुलिस मुख्यालय स्तर से इसको लेकर कवायद तेज हो गयी है। प्रदेश में सिटी यूनिट पेट्रोलिंग की तर्ज पर हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट की तैनाती की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने 312 नए पदों पर भर्ती करवाने जा रहा है। साथ ही हाईवे पेट्रोल में करीब 100 गाड़ियां भी रहेंगी जिसके लिए मुख्यालय स्तर से शासन में प्रस्ताव भी भेजा गया है। दरअसल,प्रदेश में कई ऐसे हाइवे हैं जिनमे ओवरस्पीड के चलते अक्सर एक्सीडेंट होने की खबरे आये दिन देखने को मिलती हैं।हाइवे में ओवरस्पीड मामलों पर लगाम लगाने के लिए अब उत्तराखंड में हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस तैनात की जा रही है। जो 24 घण्टे हाइवे पर नजर रखेगी साथ ही किसी घटना के होने पर तुरन्त रिस्पॉन्स भी करेगी। हाइवे पेट्रोलिंग यूनिट सीघे ड्याल 112 के साथ 108 से कनेक्ट भी रहेगी। जिससे किसी इलाके में कोई दुर्घटना होती है तो रिस्पॉन्स टीम के तहत हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस काम करेगी।