देहरादून, राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने में भले ही अभी 3 दिन का समय शेष बचा हो लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।। जी हां कांग्रेस इस बार संख्या बल को देखते हुए राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा ही नहीं करेगी।। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि संख्या बल कम होने के चलते हम इस बार राज्यसभा का पर्चा दाखिल नहीं करेंगे।।। आपको बता दें कि कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा की सीट खाली हो चुकी है जिस पर अब चुनाव होना है हालांकि चुनाव की अधिसूचना 21 मई को जारी होनी है।। कांग्रेस महामंत्री के बयान से साफ हो गया है कि कांग्रेस ने भाजपा के सामने पहले ही राज्यसभा चुनाव को लेकर हथियार डाल दिए हैं।।
