ठंड में चोरी, नकबजनी घटनाओं के दृष्टिगत ssp श्वेता चौबे ने रात्रि गश्त व पिकेट बढ़ाने के थाना प्रभारियों को दिए निर्देश…

ख़बर शेयर करें

एसएसपी पौड़ी श्वेता चोबे ने समस्त अधीनस्थों की समस्याओं को सुनकर जानकारी प्राप्त की तथा उनका समाधान करने के सम्बन्धितों को निर्देशित किया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों व बीट कांस्टेबल को आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने, बीट क्षेत्र में निवासरत बुजुर्गों से समय-समय पर मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत कार्य करते हुये मुखबिरी तन्त्र को और सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही त्यौहारी सीजन में दशहरा, धनतेरस, दीपावली में पुलिस द्वारा लगातार कई-कई घण्टे ड्यूटी कर बिना किसी अप्रिय घटना के सम्पन्न कराने व रामलीला व स्थानीय मेलों में पुलिस द्वारा अच्छी ड्यूटी कर सकुशल सम्पन्न कराने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा समस्त पुलिस बल को शाबासी देकर उनका हौसला बढ़ाया गया साथ ही आगामी होने वाले मेलों में भी इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठ होकर पूर्ण ईमानदारी से ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।ठंड़ लगातार बढ़ रही है जिस कारण रात्रि में गृह भेदन व चोरी की घटना बढने की आशंका अधिक रहती है जिसके लिए समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि में गश्त व पिकेट बढ़ाने के साथ-साथ प्रभावी चैकिंग करने के भी निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहकर अवैध नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जिन अभियुक्तगणों द्वारा अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार में 44 एवं कोतवाली पौड़ी में 18 शिकायती प्रार्थना पत्र लम्बित है। सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण* करने हेतु निर्देशित किया गयाl उत्तराखण्ड पुलिस के सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर/ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा की गयी तो ऑनलाइन जी0डी0 अपडेट व आईसीजीएस लॉगिन करने में थाना कालागढ़ द्वारा अच्छा कार्य किया गया। अन्य थाना प्रभारियों को शत-प्रतिशत जी0ड़ी ऑनलाइन व आईसीजीएस लॉगिन करने हेतु निर्देशित किया गया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 22, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 47, ओवर लोडिंग करने पर 18, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 108, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 74 चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही 131 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु व अधिक से अधिक डीएल निरस्तीकरण करने हेतु निर्देशित किया गयाl जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 88 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 41 अभियोग पंजीकृत किये गये। जिन थाना प्रभारियों द्वारा एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम में अच्छा कार्य किया है उन्हें शाबासी दी गयी व जिनके द्वारा अपेक्षाकृत अच्छा कार्य नही किया गया है उन थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गये। आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों आदि के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अतिसंवेदनशील/संवेदनशील मत केन्द्रों का निर्धारण करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नई आबकारी नीति पर आज होगा मंथन, 5000 करोड़ से अधिक का लक्ष्य लगभग तय...

ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया