मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में चली गोली से छात्रों में दहशत, पुलिस जुटी तहकीकात में

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राजधानी देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एमबीबीएस की छात्रा पर गोली चलने का मामला सामने आया है गोली mbbs सेकेंड ईयर छात्रा को छूते हुए निकल गई जिससे छात्रा बाल बाल बच गई।छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके नजदीक से कोई गोली निकली है जिसकी तहकीकात करने पर पुलिस ने पाया कि वहां पर गोली चली है हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है कि आखिरकार गोली चलाने वाला शख्स कौन है। पटेल नगर थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद छात्रों में भी दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि घटना शाम 6:30 बजे की है जबकि पुलिस को इसकी सूचना लगभग 9:00 बजे दी गई जिसके बाद पुलिस ने कॉलेज हॉस्टल में पहुंचकर मौका मुआयना किया।