फ्री बिजली के मामले में आप ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में फ्री बिजली की घोषणा कर राज्य की राजनीति में हलचल मचाने वाली आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उनकी मंशा पर सवाल खड़े किए हैं मामला हरक सिंह रावत के उस बयान को लेकर है जिसमें उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेताओं द्वारा प्रदेश में फ्री 100 यूनिट बिजली देने पर असहमति जताने की बात कही थी । दरअसल हरक सिंह रावत ने कहा था कि उन्होंने ऊर्जा मंत्री बनते ही पहली बैठक में 100 यूनिट फ्री बिजली देने और 200 यूनिट तक 50% बिल भुगतान करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे लेकिन पार्टी हाईकमान ने इस मामले पर सहमति नहीं जताई है। हरक सिंह रावत ने कहा था कि केंद्रीय हाईकमान को लगता है कि यदि उत्तराखंड में फ्री बिजली दी जाती है तो बाकी राज्यों में भी इसी तरह की मांग उठने लगेगी लिहाजा इस विवाद से बचने के लिए फिलहाल उनकी घोषणा पर केंद्र के वरिष्ठ नेताओं ने सहमति नहीं दी है। हरक सिंह रावत के इस बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने खुद मोर्चा संभालते हुए कहा कि हरक सिंह रावत का यह बयान बेहद चौंकाने वाला है क्योंकि उत्तराखंड के लोगों को फ्री बिजली दी जानी है तो उसके लिए केंद्रीय हाईकमान की सहमति की आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा कि वह चुनौती देना चाहते हैं भाजपा के तमाम बड़े नेताओं को कि वे दिल्ली चले और दिल्ली में तमाम योजनाओं को कैसे क्रियान्वित किया जाता है इस पर योजनाओं के बारे में सीखें।