विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभा में हुई महत्वपूर्ण बैठक

ख़बर शेयर करें

23 अगस्त से आहूत उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभा में सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्राणा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री बंसीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई विधायक मौजूद रहे। वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में उठने वाले हर सवाल का जवाब देने की बात कही है। वहीं उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा का कहना है की हम जनहित के हर मुद्दे को आगामी सदन में उठने का काम करेंगे। हालांकि सदन के पहले दिन दिवंगत विधायको को श्रद्धांजलि देकर सत्र स्थगित होने की उम्मीद है। लेकिन अगले दिन सत्र की कार्यवाही शुरू होने के साथ विपक्ष भी सवाल पूछने का काम करेगा। वहीं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि विपक्ष ने यदि सदन को सही से चलने दिया तो सदन का समय और भी बढ़ाया जा सकता है सरकार के पास राज्य के लिए तमाम योजनाए है जिन पर सदन में चर्चा होगी।।