भाजपा कोर कमेटी में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

ख़बर शेयर करें

आज भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की कोर कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भाजपा राष्ट्रीय सह-महामंत्री ( संगठन)  शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश महामंत्री (संगठन)  अजय कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी व मोर्चों की घोषणा अगले तीन दिन में कर दी जाएगी। इसके अलावा 16 अक्टूबर को जिला समन्यव समितियों के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण देहरादून में होगा । इन समितियों में सम्बंधित जिले के अध्यक्ष , महामंत्री , एक वरिष्ठ कार्यकर्त्ता , सम्बंधित विधायक व सांसद सदस्य होंगे।