सीएम धामी की जीरो टॉलरेंस नीति का असर…. महिला पुलिस अधिकारी का शिक्षा अधिकारी पति रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

ब्रेकिंग न्यूज़ / हरिद्वार

हरिद्वार जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बहादराबाद बृज पाल सिंह राठौर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में उनके साथ मंगोलपुर स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं बटालियन PAC हरिद्वार के प्रधानाध्यापक मुकेश को भी सहभियुक्त के रूप में पकड़ा गया है।जानकारी के अनुसार, पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया के एवज में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने पूरे मामले की गोपनीय जांच की और योजना बनाकर जाल बिछाया। तय रणनीति के तहत जैसे ही 20 हजार रुपये की रिश्वत दी गई, विजिलेंस की टीम ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कैसा होगा मिशन 2027 का समीकरण, क्या दिल्ली रैली से कांग्रेस जीत पाएगी चुनावी रण ?

बताया जा रहा है कि रिश्वत की यह रकम स्कूल की मान्यता नवीनीकरण की फाइल आगे बढ़ाने और अनुकूल रिपोर्ट देने के नाम पर मांगी गई थी। विजिलेंस अधिकारियों ने रिश्वत की रकम बरामद कर ली है और प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून कांग्रेस का हल्ला बोल: मनरेगा नाम बदलने के खिलाफ गांधी पार्क दिया धरना

इस पूरे मामले ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह भी सामने आई है कि गिरफ्तार खंड शिक्षा अधिकारी बृज पाल सिंह राठौर की पत्नी देहरादून में पुलिस के उच्च पद पर तैनात हैं, जिसके चलते यह मामला और अधिक चर्चा में आ गया है। विजिलेंस टीम दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए देहरादून ले आई है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। सतर्कता विभाग का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।फिलहाल विजिलेंस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।