राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में शनिवार 13 दिसंबर को ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में 157वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस पासिंग आउट परेड के दौरान 157वें रेगुलर कोर्स, 46वें टेक्निकल एंट्री स्कीम, 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स, 55वें स्पेशल कमीशंड ऑफिसर्स कोर्स और टेरिटोरियल आर्मी ऑनलाइन एंट्रेंस एग्ज़ाम 2023 कोर्स को मिलाकर कुल 525 अधिकारी कैडेट्स को कमीशन प्रदान किया गया। इसके साथ ही 14 मित्र देशों के 34 विदेशी अधिकारी कैडेट्स भी पास आउट हुए। इस ऐतिहासिक समारोह में कैडेट्स के अभिभावक, परिजन, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। जहां एक ओर इस परेड में सैन्य अनुशासन, गौरव और परंपरा की समुचित झलक दिखाई दी, तो वहीं परेड का समापन पारंपरिक ‘अंतिम पग’ के साथ हुआ।
भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना 1932 में हुई थी और इस अकादमी ने अब तक देश-विदेश की सेनाओं को 66 हजार से अधिक सैन्य अधिकारी दिए हैं। 157वीं पासिंग आउट परेड में भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भी मौजूद रहे जिन्होंने न सिर्फ पासिंग आउट परेड की समीक्षा की बल्कि कैडेट्स को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बधाई भी थी।
सेना प्रमुख का नव अधिकारियों को संदेश
थल सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि आकदमी से पास आउट होने के बाद भले ही आपके कर्तव्य पथ पर आपका कोई मार्गदर्शन न हो लेकिन, उस समय आपको कंधों पर देश के प्रति बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने नव-नियुक्त अधिकारियों से भारतीय सेना की परंपराओं का पालन करते हुए निष्ठा और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया। जनरल द्विवेदी ने कहा कि सेना में कमीशन प्राप्त होना जिम्मेदारी भरे जीवन की पहली शुरुआत है, सेना मात्र एक नौकरी नहीं है बल्कि वह दायित्व है जो सर्वोच्त बलिदान मांगता है। उन्होंने आगे कहा कि एक अधिकारी के रूप में आपके आचरण, अनुशासन और निर्णय लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे। देश और समाज आपको एक रोल मॉडल के रूप में देखेगा, ऐसे में आपके हर कार्य में मूल्य, कर्तव्य और राष्ट्र के प्रति निष्ठा झलकनी चाहिए।
यह अव्वल कैडेट रहे पुरस्कार प्राप्तकर्ता
- स्वार्ड आफ आनर व स्वर्ण पदक–निष्कल द्विवेदी
- रजत पदक–बादल यादव
- कांस्य पदक–कमलजीत सिंह
- रजत पदक (टीईएस)–अभिनव मेहरोत्रा
- रजत पदक (टीजी)–जादव सुजीत संपत
- रजत पदक (स्पेशल कमीशन्ड अफसर)–सुनील कुमार क्षेत्री
- सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट–मोहम्मद सफ़िन अशरफ बांग्लादेश
- चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर–इंफाल कंपनी


