हरक नही लड़ते कोटद्वार से चुनाव तो फिर किसको देगी पार्टी मौका…

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा औऱ कांग्रेस के बीच 70 बनाम 40 का रोचक मुकाबला हो सकता है , उत्तराखंड की कोटद्वार विधानसभा हमेशा से हॉट सीट रही अगर इतिहास देखें तो कांग्रेस की औऱ से हमेशा एक ही चेहरा चुनाव लड़ा है लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने हमेशा इस सीट पर चौकाने वाले फैसले लिए है, चाहे 2002 में 26 वर्षीय अनिल बलूनी को टिकट देना हो या 2007 में शैलेंद्र रावत रहे हों या मुख्यमंत्री मेजर जरनल भुवनचंद्र खंडूरी हो या फिर 2017 में डॉक्टर हरक सिंह रावत रहे हो,भाजपा ने हर बार अपने फैसलों से कोटद्वार में अलग सा निर्णय लिया है , वैसे ही 2022 में हरक सिंह रावत के कोटद्वार से न लड़ने से कहीं दूसरी विधानसभा में लड़ने की अफवाहों को अगर सही कहा जाए तो कोटद्वार में उत्तराखंड भाजपा फिर से चोंकाने वाला फैसला ले सकती है क्योंकि उत्तराखंड में भाजपा युवा सरकार 60 पार का नारा दे चुकी है, ओर अगर सूत्रों की माने तो कोटद्वार विधानसभा में हरक सिंह को छोड़कर 3 लोगों का जो पैनल बना है, तो उसमें उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला का नाम भी उन प्रमुख तीन नामों में शामिल है ,और भाजपा जिस प्रकार युवाओं को आगे बढ़ा रही है ऐसे में बिपिन कैंथोला का दावा ज्यादा पुख्ता हो जाता है, कैंथोला कोटद्वार में छात्र जीवन से ही सक्रिय रहे है , व अन्य दावेदारों के मुकाबले विवादित भी नही है, क्योंकि अगर सूत्रों की माने तो कोटद्वार भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच यह चर्चा आम है कि वह ऐसे किसी भी प्रत्याशी को पार्टी से लड़ाने पर सहमत नही है जो समय समय पर पार्टी के खिलाफ बगावत करते हो और पलभर में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का काम करते हों,या ही साथ पार्टी को अपना टिकट ऐसे व्यक्ति को भी न मिले जिस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पद में रहते हुवे दुर्व्यवहार करने की चर्चा हो या समाज मे खनन व भू माफिया जैसे काम करने वालों से तालुकात रखता हो, कार्यकर्ता इस बार भाजपा के किसी ऐसे कार्यकर्ता को टिकट की आस लगा रहे है जिसकी छवि साफ सुथरी हो और जिससे की विपक्षी दल को कोई बड़ा मुद्दा न मिल सके जिससे कि कोटद्वार की जनता को कार्यकर्ताओं को सफाई देनी पढ़े क्योंकि कांग्रेस के सम्भावित प्रत्याशी नेगी को इस प्रकार की हवा फैलाने में महारत हासिल है, जिसको कोटद्वार की जनता बखूबी समझती है