एसएसपी पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने आज पुलिस पेंशनर्स, की समस्या/सुझावों के निस्तारण को देखते हुए पुलिस कार्यालय बैठक आयोजित की गई ,जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद उपस्थित सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों से स्थानीय एवं विभागीय स्तर की समस्या/ सुझाव के बारे में जानकारी ली गयी। पुलिस पेंशनर्स मदन लाल द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान न होने के सम्बन्ध में बताया गया। जिस पर एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल से निस्तारण के सम्बन्ध में स्वयं वार्ता की गयी। पुलिस पेंशनर्स भगवान सिह द्वारा एन.पी.एस. का भुगतान न होने के सम्बन्ध में बताया गया। जिस पर सम्बन्धित स्टाफ को सम्बन्धित विभाग से समन्यव स्थापित त्वरित भुगतान कर उनकी समस्या का निस्तारण करने के लिये निर्देशित दिए गया।एसएसपी ने कहा कि पुलिस एवं पुलिस पेंशनर्स एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता में शामिल है। पेंशनर्स की सहूलियत के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो। पुलिस पेंशनर्स को बताया गया कि आप हमेशा अपने आप को पुलिस विभाग का अभिन्न अंग समझे, आपका सहयोग, अनुभव एवं सदभावनाऐं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।
इस दौरान बैठक में सेवानिवृत्त सुभाष चन्द्र कुकरेती, मदन लाल, भगवान सिंह आदि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।