नहीं बर्दाश्त होगा नकल जिहाद :सीएम, आरोपी के परिवार के अवैध कब्जे पर चला धाकड़ धामी का पंजा…

ख़बर शेयर करें

लक्सर।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी खालिद मलिक के खिलाफ सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े रुख के बाद अब आरोपी के परिवार पर भी प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। गिरफ्तारी के बाद खालिद मलिक और उसके परिवार की अवैध संपत्तियों की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  चिकित्सा शिक्षा विभाग में गोपनीयता भंग करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित करने की तैयारी… पकड़े जाने पर बड़ी कार्रवाई तय…

गौरतलब है कि खालिद मलिक UKSSSC स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी है। हाल ही में STF ने उसे गिरफ्तार किया था और पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं इस प्रकरण को “नकल जिहाद” बताते हुए कहा था कि प्रदेश में इस तरह की हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने साफ किया है कि नकल माफिया और उनके संरक्षकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बोले उन्हें धामी सरकार पर है पूरा भरोसा,परीक्षा रद्द होती है तो हमारी मेहनत हो जाएगी बर्बाद

इस कार्रवाई को सरकार और प्रशासन का बड़ा संदेश माना जा रहा है। अब तक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी जड़ें खोदने का काम शुरू हो चुका है। बुलडोजर कार्रवाई से स्पष्ट है कि सरकार न केवल पेपर लीक माफियाओं को जेल भेजने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि उनकी अवैध कमाई और कब्जों को भी पूरी तरह ध्वस्त करने के मूड में है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी के सख्त आदेश के बाद नकल कांड में कार्रवाई, ग्राम्य विकास अभिकरण अधिकारी निलंबित...

यह कार्रवाई उन लोगों के लिए भी चेतावनी है जो सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर नियमों को ठेंगा दिखाते आए हैं। प्रशासन का कहना है कि प्रदेशभर में चल रहे अभियान के तहत जहां-जहां सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा मिला, वहां बिना किसी दबाव के बुलडोजर चलाया जाएगा।