कैसे होगी राज्य में रैंकर परीक्षा जब uksssc साइड के हाल ही है बेहाल

ख़बर शेयर करें

रैंकर परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि भले 27 जनवरी घोषित हो गई हो लेकिन आवेदकों को आवेदन करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आवेदन ना होने के चलते आवेदक मायूस है। दरअसल साइड से ओटीपी जनरेट ना होने के चलते अभी तक कोई आवेदन नही हो रहा है। अधीनस्थ चयन आयोग को परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है लेकिन साइड पर आवेदन ना होने के चल एक बार उन्हें मायूस होना पड़ रहा है। राज्य में लगभग 10 हजार पुलिसकर्मी इन परीक्षा में शामिल होंगे लेकिन अभी तक साइड पर फॉम सबमिट नही हो रहा है ।