दिल्ली ब्लास्ट के बाद दून में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर: एसएसपी बोले— up ats के सहयोग को पूरी तरह तैयार…..

ख़बर शेयर करें

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। जिले में हाई अलर्ट घोषित करते हुए पुलिस ने जमीनी स्तर पर कई एहतियाती कदम उठाए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यदि ब्लास्ट की जांच के सिलसिले में यूपी एटीएस दून पुलिस से संपर्क करती है, तो स्थानीय पुलिस हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर निगरानी बढ़ाई गई है और सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी दून की दो टूक, युवाओ के भविष्य से खिलवाड नही होगा बर्दाश्त.....

एसएसपी के निर्देश पर शहर में संदिग्ध गतिविधियों की जांच के लिए औचक अभियान चलाया गया। इस दौरान केमिकल विक्रेताओं के रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की गई, ताकि किसी संदिग्ध खरीद-फरोख्त का पता लगाया जा सके। साथ ही पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वालों के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार करने के आदेश भी जारी किए गए हैं, ताकि किसी भी अवांछित गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें -  पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह की कार पर हुए चालान पर चालान, RTO बोले—नियमों के तहत होगी कार्रवाई.....

हाई अलर्ट के मद्देनजर बाहरी छात्रों के सत्यापन और निगरानी को भी कड़ा किया गया है। पुलिस टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, किरायेदार या छात्र की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए। एसएसपी के अनुसार, अब तक यूपी एटीएस की ओर से दून पुलिस से संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन यदि जरूरत पड़ती है तो पुलिस पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।उन्होंने बताया कि सुरक्षा और जांच से संबंधित सभी आवश्यक कदम तेजी से पूरे कर लिए गए हैं और उनका विस्तृत ब्योरा भी तैयार है। दून पुलिस का कहना है कि शहर को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर तत्परता बरती जा रही है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।